
आत्म निर्भर भारत बनाने की ग्रामोत्थान योजना की पहल
- 18/04/2025
भारत के प्रधानमंत्री जी ने बहुत ही प्रभावी रूप रो” आत्मनिर्भर भारत” एवं “वोकल फार लोकल” का समयचीन नारा दिया है। वर्तमान की वैश्विक परिदृश्य में प्रधानमंत्री को भी देश को सुरक्षित रखने हेतु ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबुत करने के सिवा अन्य कोई मार्ग दिख नहीं रहा ! सर्वत्र इसकी चर्चाएं भी हैं। परन्तु वही पुराना यक्ष प्रश्न सामने खडा है “आखिर यह होगा कैसे एवं इसे करेगा कौन” ? छः लाख से भी अधिक गांवों का विविधताओं से भरा देश है भारत ! अलग-अलग प्रदेशों की अलग-अलग प्रकृति है। प्राकृतिक संसाधनों की भी अलग-अलग उपलब्धता है। अलग-अलग सामाजिक ताना-बाना है यहां।